भीलवाड़ा राजस्थान प्रांत के आदर्श युवा समाजसेवी जिन्होंने दशनाम गोस्वामी समाज के सैकड़ों असहाय परिवारों की तन मन धन से सेवा कर रहे है ।
निर्धन परिवारों के लिए स्वास्थ्य गंभीर चिकित्सा के लिए आर्थिक सहायता व मेघावी बच्चों को आगे बडाने के लिए सतत मार्गदर्शन व आर्थिक सहयोग करके सदैंव गोस्वामी समाज की उन्नति के परमार्थ समझकर सेवा कर हम सबके के लिए एक आदर्श स्थापित कर रहे है । कोरेना महामारी मे हजारों स्वजातीय बंधुओं के अतिरिक्त अन्य बेसहारा परिवारों की मदद की है । समाचार मे प्रेरणादायक कुछ चित्र हम सेन्ड कर रहे है जहाँ श्री विजय पुरी जी द्वारा अपने पैतृक गांव में मंदिर निर्माण,जीवित समाधियों के रखरखाव के लिए लाखों रुपए का सहयोग, बीमार व असहाय बंधुओं को हजारों रूपयो की आर्थिक सहायता की है । आज हम ऐसे ही समाज सेवी का परिचय कराना चाहते है भोलेनाथ ने जिन्हें सभी प्रकार का सामर्थ्य प्रदान किया है । उससे बडी बात उनके दिलों मे परहित सरिस धर्म नही..... । जैसे परमार्थी संस्कार ईश्वर प्रदत हैं जो हम सबको प्रेरणा प्रदान करते हैं,नागोर राजस्थान के महंत श्री गोपाल पुरी जी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी गोस्वामी के सुपूत्र श्री विजय पुरी गोस्वामी जिन्हें गोस्वामी महिला मंडल भीलवाड़ा राज. ने अपना संरक्षक बनाया है । श्री विजय पुरी जी गोस्वामी स्टील प्राईवेट लिमिटेड श्रीलंका के चैयरमैन, श्री दुर्गा स्टोन नागोर,गोस्वामी एग्रीकल्चर फार्म हाउस, श्री दूर्गा गिफ्ट सेंटर नागोर, श्री महादेव पावन ब्रोकर चैन्नई, गोस्वामी मेन पावर नागौर के संचालक भी है ।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री विजय पुरी जी परिवार के संस्कार व भोलेनाथ की असीम कृपा के रूप में अभी तक लाखो रूपये की मदद दशनाम गोस्वामी समाज के लिए की है ।
मोरवन जिला नीमच म.प्र. रमेश भारती जी द्वारा कई बार पुरी जी के सहयोग व समाज सेवा के बारे मे समाचार पत्रों एवं चैनल पर प्रकाशित करने की इच्छा जाहिर की थी । ताकि दशनाम समाज के सभी समाज बंधुओं को प्रेरणा प्राप्त हो। किंतु आदर्श युवा विजय पुरी जी सहजता से विनम्रतापूर्वक मना कर देते है । पुनः भारती जी के आग्रह से इन आदर्श व्यक्तित्व के परिचय को लिखकर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे है । हम सब श्री पुरी जी के प्रेरणादायक सेवा के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना करते है कि आप परिवार सहित सदैव स्वस्थ प्रसन्न रहे व आर्थिक रूप से आगे से आगे विकास करे,व इसी प्रकार सामाजिक सेवा कर सभी के आदर्श बने रहे ।
ओम नमोनारायण
श्री पुरी जी द्वारा सहयोग की चित्रमय झलकियां
दयालु, कर्मठ, दीन दुखियोंं की सेवा आदर्श व्यक्तित्व युवा श्री विजय पुरी जी द्वारा सैकड़ों परिवारों को सहयोग कियाा है हमारेेेे पास कहीं चित्र और समाचार पत्रों की कटिंग उपलब्ध हैै सभी प्रकाशित नहीं कर पा रहे पुनः श्री विजय पूरी जी केे लिए भगवान भोलेनाथ एवं दत्तात्रेय जिस से प्रार्थना करते हैं कि उनका आशीर्वाद हमेशा श्री पुरी जी पर बना रहे ।
4 टिप्पणियाँ
दशनाम गोस्वामी समाज बीकानेर में चारों तरफ खुशी का माहौल नजर आ रहा है। विकास और पारदर्शिता की मिसाल बन कर उभरे अध्यक्ष मुकेश गिरी जी।
जवाब देंहटाएंDelete please
हटाएंदशनाम गोस्वामी समाज नागौर में चारों तरफ खुशी का माहौल नजर आ रहा है। विकास और पारदर्शिता की मिसाल बन कर उभरे अध्यक्ष विजय पूरी जी।
जवाब देंहटाएंबहुत ही अच्छे और बहुत बढ़िया इंसान है जी विजय पूरी जी 🙏
जवाब देंहटाएं